Dr. Dinesh Kumar Chaudhary
Assistant Professor, School of Education
Uttarakhand Open University Haldwani
आप जिस विद्यालय में शिक्षक हैं
वहाँ के प्रशासनिक एवं अकादमिक संरचना का व्यष्टि अध्ययन (केस स्टडी)
{Case Study of the School with regard to the
Administration and Academic structure
Where you are a Teacher}
(i)
क्या पिछले पांच वर्षों से स्कूल/कालेज का संचालन हो रहा है?
:-
(ii)
स्कूल/कालेज का स्थापना वर्ष –
(iii)
प्रबंधकीय व्यवस्था :- सरकारी / गैर सरकारी
(iv)
यदि गैर सरकारी है तो :-
अ)
प्रबंधक का नाम :-
आ) प्रबंधकीय पदाधिकारियों के नाम :-
इ)
सदस्यों के नाम :-
(v) विद्यालय को प्राप्त होने वाला अनुदान:-
अ)
सरकार द्वारा प्राप्त अनुदान:-
आ) दान द्वारा प्राप्त होने अनुदान :-
इ)
विभिन्न संस्थाओं द्वारा प्राप्त अनुदान :-
ई)
राजनीतिज्ञों द्वारा प्राप्त अनुदान :-
(vi)
पिछले पांच वर्षों की नामांकन, परीक्षा परिणाम स्थिति –
(vii)
छात्र/छात्राओं की संख्या कक्षावार व वर्गवार -
(viii)
किस वर्ग के छात्रों की संख्या घट रही है-
(ix)
अध्यापकों की संख्या-
(x)
अध्यापकों की योग्यताएं
(xi)
प्रशिक्षित अध्यापकों की संख्या-
(xii)
अध्यापकों की आवासीय सुविधायें-
(xiii)
स्थायी/अस्थायी अध्यापकों की संख्या -
(xiv)
कमरों की संख्या-
(xv)
कमरों का लम्बाई चौड़ाई (वर्ग फिट में)
(xvi)
बालक/बालिकाओं के लिय शौचालय उपलब्धता
(xvii)
खेल के मैदान
उपलब्धता –
(xviii)
सड़क से विद्यालय की दूरी-
(xix)
पुस्तकालय- a. पुस्तकों की संख्या-
b. किन-किन विषयों की पुस्तकें उपलब्ध हैं-
c. शोध पेपर कौन-कौन से आते हैं-
d. पुस्तकालय में आने वाले समाचार पत्रों की संख्या-
(xx)
क्या-क्या सहायक सामग्री (TLM) उपलब्ध है-
(xxi)
प्रयोगशाला की उपलब्धता व साम्रगी-
(xxii)
कम्प्यूटर- a. कम्प्यूटर की संख्या-
b.इन्टरनेट की सुबिधा-
c. कम्प्यूटर में प्रशिक्षित अध्यापकों की संख्या:-
(xxiii)
स्वास्थ्य- a. बच्चों के स्वास्थ्य की जाँच हुई-
b. बच्चों के स्वास्थ्य कार्ड-
c. कितने महीनों के बाद जाँच होती है-
d. किस बीमारी की अधिकता छात्रों में है-
e. फर्स्ट एड बॉक्स उपलब्ध है-
No comments:
Post a Comment